गोपालगंज, जुलाई 9 -- भोरे।एक संवाददाता प्रखंड के एक निजी मैरेज हॉल में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय विधायक सह राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने अपने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ विकास करना नहीं, बल्कि उस विकास को हर नागरिक तक पहुंचाना है। रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि कटेया में 1 लाख लीटर क्षमता का सुधा डेयरी प्लांट, एक ग्रिड उपकेन्द्र, नदियों पर 6 नए पुलों के निर्माण कार्य की स्वीकृति, भोरे और कटेया में नए अस्पताल भवनों का निर्माण, विधान सभा क्षेत्र में 10 नए स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की स्वीकृति, बीपीएस कॉलेज भोरे में स्नातक स्तर पर विज्ञान की पढ़ाई की स्वीकृ...