गोपालगंज, जुलाई 6 -- केंद्रों के निर्माण को 5.50 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति लोगों को स्थानीय स्तर पर ही मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा भोरे, एक संवाददाता। जिले के भोरे विधान सभा क्षेत्र में 10 नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र - हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र खुलेंगे। इसमें छह भोरे प्रखंड क्षेत्र में और चार विजयीपुर प्रखंड क्षेत्र में खुलेंगे। इन केन्द्रों के निर्माण के लिए प्रति केन्द्र 55 लाख रुपए की दर से 5.50 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। वहीं, इन केन्द्रों का निर्माण हो जाने पर लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। मिली जानकारी के अनुसार भोरे प्रखंड की खदही पंचायत के बंतरिया जगदीश, भोरे के बसदेवा, छठियांव के छठियांव, जगतौली के हाता पडरौना, रकबा के रेडवरिया और हरदिया के शिवराजपुर में स्वास्थ्य उपकेन्द्र - हेल्थ ए...