गोपालगंज, मई 14 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। इसमें बतौर प्रशिक्षक एएलएमटी नन्हे सिंह, विश्राम गुप्ता, राधाकांत तिवारी, अखिलेश मिश्रा, राजेश पांडेय, अनिल मिश्र, मुनीश कुमार सिंह आदि शामिल हुए। इन प्रशिक्षकों ने बीएलओ को मतदाता सूची के संशोधन, मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, मतदान केंद्रों की व्यवस्था एवं मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अहम पहलुओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। बीएलओ को ईवीएम, वीवीपैट, मतदाता पहचान पत्र, फोटो सत्यापन और घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन जैस...