गोपालगंज, मई 12 -- भोरे, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल भोरे के कर्मियों की मनमानी से अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीज परेशान हैं। अस्पताल में डॉक्टर भले ही समय पर ओपीडी में बैठ जाएं, लेकिन पंजीकरण काउंटर पर पदस्थापित कर्मी समय से नहीं बैठते हैं। इससे मरीजों को पंजीकरण के लिए इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को भी इलाज कराने के लिए पहुंचे कई मरीजों ने बताया कि समय से कर्मी काउंटर पर नहीं बैठते हैं, जिससे डॉक्टर के रहने के बावजूद इलाज में देरी होती है। सुबह आठ बजे से ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाती हैं, लेकिन मरीज अपने पंजीकरण के लिए घंटों भटकते रहते हैं। मरीजों को बार-बार पूछताछ काउंटर और डॉक्टरों के चेंबर तक चक्कर काटने पड़ते हैं। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिशु कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसी...