गोपालगंज, मई 29 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को भोरे चारमुहानी पर कार्रवाई करते हुए टेम्पो में तहखाना बनाकर रखे 42 लीटर विदेशी शराब के साथ पूर्वी चंपारण के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाने के दरियापुर गांव के निजामुद्दीन अंसारी उर्फ निजाम खान और आजाद खान हैं। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस चरमुहानी पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान यूपी के भिंगारी बाजार की तरफ से एक टेम्पो आते दिखा। रुकने का इशारा करने पर टेम्पो में सवार दोनों तस्कर उतरकर भागने लगे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। टेम्पो की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे तहखाना बनाकर उसमें रखी शराब बरामद हुई।

हिंद...