गोपालगंज, फरवरी 25 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने भोरे -मीरगंज सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को कार्रवाई करते हुए पिकअप पर लदी 342.60 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर देवरिया जिले के मइल थाने के माड़ोपुर गांव का मासूम रजा इलाही है। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर होली में खपाने के लिए पिकअप से विदेशी शराब लेकर जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच शुरू कर दी। इस क्रम पिकअप को रोककर जांच की गई तो उसमें तहखाना बनाकर रखी शराब बरामद हुई । इसके बाद शराब तथा पिकअप को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...