गोपालगंज, फरवरी 26 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 339 बोतल शराब और एक बाइक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक तस्कर फरार भी हो गया। पहली कार्रवाई डोमनपुर गांव के समीप की गई। जहां से बाइक सवार एक किशोर को 131 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया। दूसरी कार्रवाई स्याही नदी के किनारे कर्बला के समीप की गई। जहां से पिट्ठु बैग से 165 बोतल शराब बरामद की गयी। हालांकि तस्कर फरार होने में सफल रहा। फरार तस्कर की पहचान बैरौना गांव के कुंदन मांझी के रूप में की गई। बताया जाता है कि कुंदन मांझी पुलिस को देखते ही अपना बैग फेंककर भाग गया। तीसरी कार्रवाई कावे मोड़ के समीप की गई। जहां से 43 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान लामीचौर मौजे के रामबड़ाइ राम और मुन्न...