गोपालगंज, जून 19 -- भोरे,एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 261 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने शराब तस्करों की दो बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस ने पहली कार्रवाई घाना छापर मोड़ के पास की। जहां से 168 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर उचकागांव थाने के दहीभता गांव का अफ़रुद्दीन आलम और कमरुद्दीन मियां हैं। दूसरी कार्रवाई जगतौली ओपी के पास की। जहां से अपने शरीर में टेप से चिपका कर 93 बोतल शराब ला रहे देवरिया जिले के खामपार थाने के टड़वा गांव के रोहित यादव को गिरफ्तार किया। दोनों मामले में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...