गोपालगंज, जून 26 -- दो पंचायतों के मुखिया पद के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में सभी प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न, मतदान 9 जुलाई को भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड में पंचायत उपचुनाव के लिए नाम वापसी की तिथि समाप्त हो जाने के बाद हरदिया पंचायत क्षेत्र से बीडीसी पद पर मात्र एक ही नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हो जाने की पूरी संभावना है। अब केवल घोषणा की औपचारिकता शेष रह गई है। वहीं, इस बार गोपालपुर और जगतौली पंचायत में मुखिया पद के लिए रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। गोपालपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 06 उम्मीदवार उर्मिला देवी, गुड़िया कुमारी, रबड़ी देवी, संजू प्रजापति, संजू देवी, सलमा खातून चुनाव मैदान में हैं। जबकि, जगतौली पंचायत में चार प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। पूर्व मुखिया स्व. अशोक साह के पुत्र राहुल कुमार साह और पिंकल सा...