गोपालगंज, अप्रैल 15 -- प्रखंड के बखरिया गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति की होनी है प्राण प्रतिष्ठा हनुमान मंदिर परिसर में नौ दिवसीय करुणा निधान महाशक्ति महायज्ञ होगा शुरू भोरे। एक संवाददाता प्रखंड के बखरिया गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण विधि-विधान के साथ पवित्र मंत्रोचार के बीच किया गया। यज्ञाचार्य पंडित सुशील मिश्र की देखरेख में ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर यज्ञाचार्य ने कहा कि मानव कल्याण एवं धर्म के प्रति लोगों में आस्था बढ़े इसलिए इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है। वहीं ध्वजारोहण के दौरान काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की आराधना भी की। आयोजन ...