गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के जगतौली ओपी की पुलिस ने स्कॉर्पियो पर लदी 121 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर थाने के बंझुरिया गांव का जितेंद्र ठाकुर है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम में पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब लदी एक स्कॉर्पियो भोपतपुरा गांव के रास्ते जानेवाली है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस बल ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 121 लीटर शराब बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...