गोपालगंज, नवम्बर 6 -- भोरे। अजय त्रिपाठी भोरे विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सुबह के सात बजे से मतदान होना था लेकिन काफी पहले से ही महिला और पुरुष मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतार लगने लगी थीं। इसमें पहली बार मतदान करने आए युवा मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या थी। जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग के मतदाता शामिल थे। इसके साथ ही बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे। कई बूथों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक दिखी। कमजोर वर्ग के मतदाता भी बड़ी संख्या में सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मतदान केंद्रों के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से स्टॉल भी लगाए गए थे। लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से पहले से ही मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया था, जिससे मतदाताओं को राजनीतिक दलों के स्ट...