गोपालगंज, जुलाई 21 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के रामनगर गांव में शुक्रवार की शाम सांप के काट लेने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा गांव के आदित्य सिंह का पुत्र सिद्धार्थ सिंह था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम सिद्धार्थ अपने घर के बरामदे में खेल रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन तुरंत उसे लेकर भोरे अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ की मौत से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...