गोपालगंज, नवम्बर 20 -- भोरे, एक संवाददाता। भोरे में पैक्स अध्यक्ष के पति सह शिक्षक भुवन भास्कर त्रिपाठी उर्फ नमूना त्रिपाठी पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार को जांच तेज कर दी। सुबह एफएसएल की टीम दोमुंहा पुल के समीप घटनास्थल पर पहुंची और खोखे, खून के नमूने और आसपास की मिट्टी सहित कई महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए। टीम ने यह भी जांच की कि अपराधियों ने किस दिशा में खड़े होकर गोली चलाई और घटनास्थल से निकलने के संभावित रास्ते कौन-कौन से थे। दूसरी ओर, पुलिस की विशेष टीम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां इलाजरत नमूना त्रिपाठी का फर्द बयान लिया गया। बताया जाता है कि घायल शिक्षक ने घटना में संलिप्त लोगों के नाम का खुलासा पुलिस से कर दिया है। फिलहाल पुलिस इन बयानों के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि...