गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- भोरे, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में भोरे थाने की पुलिस ने कुल 354 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अब तक तीन लोगों के खिलाफ सीसीए-3 के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं 175 लोगों पर गुंडा प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा 126 बीएनएनएस के तहत 354 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जबकि 129 बीएनएनएस के तहत 20 लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है। आगामी दिनों में और भी संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए थाने के विभिन्न इलाकों में पुलिस टीम लगातार गश्त और जांच अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...