गोपालगंज, जून 10 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय बगही रोड में ऑफिस खोलकर विदेश भेजने का कार्य कर रहे यूपी के देवरिया जिले के बलिया उत्तर भागलपुर के एक युवक ने 25 युवकों से 65-65 हजार करके कुल 16 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले को लेकर पीड़ित यूपी के देवरिया जिले के धर्मखोर गांव के दीपक शर्मा ने रवि प्रकाश उर्फ मयंक शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि रवि प्रकाश भोरे के बगही रोड निवासी वीरेंद्र कुमार के मकान में अपना ऑफिस चलाता था। उसकी बातों पर विश्वास कर दीपक शर्मा के साथ -साथ अजय कुमार,बलिराम गौतम, बृजेश प्रसाद, राम सनेही गोंड, प्रदीप कुमार, राज कुमार और अशोक शर्मा सहित 25 युवकों से 65- 65 हजार करके कुल 16 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। लेकिन, रवि प्रकाश उर्फ मयंक शर्मा ने न तो विदेश भेजा और न पैसा ही वापस किया।

हिंदी ...