गोपालगंज, जून 21 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के भोपतपुरा गांव में घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के हरिकिशून साह के परिवार के सदस्य गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद सोने चले गए। इसी बीच चोरी हो गई। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी हो सकी। ---- शादी की नीयत से युवती का अपहरण, प्राथमिकी भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के वासुदेवा गांव से शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर युवती की मां ने अपने ही गांव के तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि युवती शौच के लिए गई थी। लेकिन लौट कर नहीं आई। बाद में पता चला कि गांव के ही पृथ्वी चौहान, कृष्ण चौहान और बबीता देवी ने शादी की नीयत से...