गोपालगंज, मई 6 -- प्रखंड के सिसई मौजा स्थित विदेशी ब्रम्ह स्थान पर आयोजित हो रहा श्री विष्णु महायज्ञ सह राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह समारोह में प्रवचन करते हुए बाल व्यास शिवानी किशोरी ने श्री राम विवाह की कथा का कराया रसपान, मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु भोरे,एक संवाददाता। प्रखंड के सिसई मौजा स्थित विदेशी ब्रम्ह स्थान पर आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ सह राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवचन करते हुए बाल व्यास शिवानी किशोरी ने श्री राम विवाह की कथा का रसपान कराया। उन्होंने भगवान श्री राम के विवाह का भव्य और सुंदर वर्णन किया जिसको सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। उन्होंने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा राम कथा श्रवण से सौ जन्म जन्म की व्यथा मिट जाती है। यह हमें सन्मार्ग पर चलना सिखाती है। उन्होंने प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस का...