गोपालगंज, सितम्बर 2 -- भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड के किसान इन दिनों यूरिया की किल्लत से परेशान हैं। प्रशासन की उदासीनता के कारण यूरिया बाजार में निर्धारित दर से डेढ़ गुनी कीमत पर बेची जा रही है। सरकारी दर 267 रुपए प्रति बैग की जगह बाजार में पांच सौ से छह सौ रुपए प्रति बैग तक यूरिया बिक रही है। इससे किसान आर्थिक रूप से संकट में हैं। कई किसानों ने बताया कि यूरिया दुकानदार कमीशन लेकर पूरा स्टॉक ही बेच दे रहे हैं, जिससे जरूरतमंद किसानों तक खाद नहीं पहुंच पाती है। समय पर यूरिया न मिलने के कारण किसानों की फसलें पीली पड़ रही हैं। कई किसानों ने बताया कि सरकारी वितरण केंद्रों पर भी यूरिया उपलब्ध नहीं है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार से जल्द ही यूरिया की रैक आने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...