गोपालगंज, मई 18 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बसदेवा गांव में गत 13 मई को हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने की पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में गांव के देवराज सिंह और उनका पुत्र मुकेश कुमार शामिल है। रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। मालूम हो कि 13 मई को गांव की फुलझड़ी देवी , उसके दो बेटों और एक बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...