गोपालगंज, जून 15 -- भोरे।स्थानीय थाने की पुलिस ने गत शुक्रवार को डूमर नरेंद्र गांव में हुई मारपीट के मामले में पिता और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में अंकेश बारी और उसके पुत्र सूरज बारी व रोमन बारी शामिल हैं। तीनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। ------- 63 लीटर शराब और बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने गंगा मोड़ पर 63 लीटर शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर थाने के तिवारी चकिया गांव के नरेश गुप्ता का पुत्र विनीत गुप्ता है। रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। थाने के एसआई विनोद कुमार यादव ने उक्त कार्रवाई की। ------- गाली गलौज करते हुए महिला से मंगलसूत्र छीना, प्राथमिकी भोरे। स्थानीय थाने के दुबे जिगना गांव में एक महि...