गोपालगंज, मार्च 8 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने गत सोमवार को कुआड़ीडीह गांव में हुई महिला की हत्या मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में उसी गांव के रिशु कुमार व सुगांती देवी शामिल हैं। दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। मालूम हो कि अपने मायके में रह रही कुवाडीडीह गांव के भोला सहनी की पुत्री व नगर थाने के हीरा पाकड़ गांव के राम प्रवेश सहनी की पत्नी रिंकी देवी की हत्या सोमवार को किसी भारी चीज से कुचल कर दी गई थी। ------- भोरे में 219 पीस शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने गंगा मोड़ के समीप से बाइक पर लादी गयी 219 बोतल शराब बरामद की। वैसे तस्कर को पकड़ने में विफल रही। मामले में पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी...