गोपालगंज, नवम्बर 13 -- भोरे। एक संवाददाता शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने भोरे विधानसभा क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। मतगणना तो थावे स्थित स्ट्रांग रूम में होगी, लेकिन मतगणना और उसके बाद कोई बवाल न हो इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।च प्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और सभी संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है। प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और सरकारी परिसरों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। साइबर सेल की टीम सक्रिय है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...