गोपालगंज, मई 26 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के रकबा गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष से प्राथमिकी गांव के मेराज अहमद ने दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वे अपनी बैनामा की गई जमीन पर ईंट रख रहे थे। इसी बीच गांव के ही आस मोहम्मद, जियाउल हक, रोशन तारा और जमीला खातून आए और मारपीट करने लगे। बीच- बचाव करने पहुंचे उसके भाई मोहम्मद जुबेर और बहन को भी पीटकर घायल कर दिया गया। दूसरे पक्ष से प्राथमिकी आस मोहम्मद ने दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उनकी जमीन का मामला जनता दरबार में विचाराधीन है। इसके बावजूद गांव के जुबेर अहमद, मेराज आलम, मरियम खातून, मैंमूल खातून और सैमूल खातून जबरदस्ती उस पर ईंट रखने ल...