गोपालगंज, अगस्त 31 -- भोरे। एक संवाददाता दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ मंच से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को भोरे में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया। भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ यह जुलूस वायरलेस चौक होते हुए गंडक कार्यालय के सामने से गुजरते हुए चार मुहानी पर पहुंचा, जहां राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी सूरत में प्रधानमंत्री की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. मंकेश्वरदत्त राय ने किया। मौके पर सिसई मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह, रत्नेश राय, राजू सिंह, मनकेश्वर तिवारी, अमरेश राय व राजी...