गोपालगंज, जून 15 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज में रविवार को भाकपा माले का 9 वां प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन स्थल को शहीद कॉमरेड उमेश नगर नाम दिया गया था। सम्मेलन में पर्वेक्षक राजेश यादव ने 17 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का पैनल पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया। इस 17 सदस्यीय कमेटी ने सर्वसम्मति से सुभाष पटेल को प्रखंड सचिव के रूप में चुन लिया। प्रखंड कमेटी के सदस्य के रूप में सुभाष पटेल, लालबहादुर सिंह, राघव प्रसाद, कमलेश प्रसाद, धर्मेंद्र चौहान, अर्जुन सिंह, ज्ञानमती देवी, बजरंगबली कुशवाहा, विश्वनाथ गुप्ता, हलिम अंसारी, फूलचंद भारती, अमरजीत राम, इमरान अंसारी, पवन कुमार, प्रभात कुमार, बबीता देवी आदि चुने गए। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने क...