गोपालगंज, जून 13 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के लामीचौर गरीब मियां के टोला में बैंगन का पौधा उखाड़ने और फसल नुकसान पहुंचाने में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के किशुनदेव चौरसिया अपने खेत में बैंगन के पौधे लगाए हैं। गुरुवार की रात कुछ लोगों ने खेत में घुसकर बैंगन के पौधे उखाड़ दिए। मामले को लेकर उन्होंने रकबा गांव के ताज मोहम्मद अंसारी, जमादार मियां, शाहिद मियां और अपने ही गांव के नियाज अंसारी को आरोपित बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...