गोपालगंज, मई 12 -- भोरे के एक मैरेज हॉल में बसपा की जिला इकाई के तरफ से आयोजित किया गया विधानसभास्तरीय कार्यक्रम कार्यक्रम में बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब और भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी भोरे,एक संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की गोपालगंज जिला इकाई की तरफ से भोरे विधानसभास्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सह बुद्ध जयंती मनाई गई। भोरे के एक मैरेज हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब और भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता सुरेश राव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव मंजू चौहान व सदमान और जिला प्रभारी अधिवक्ता सचिन सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष...