गोपालगंज, फरवरी 16 -- भोरे। एक संवाददाता बिजली कंपनी की तरफ से चलाए गए अभियान के दौरान थाने के विभिन्न गांवों के छह लोग बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। इन सभी पर कुल 1 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि जेई सुदीप कुमार के नेतृत्व में गत 12 फरवरी को थाने के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग के खिलाफ अभियान चलाया गया।इ स दौरान अवैध रूप से बिजली जला रहे थाने के बंधु छापर गांव के हरेंद्र सिंह पर 1750 रुपए, डूमर नरेंद्र के सुदामा मांझी पर 11054 रुपए, हरदिया के संदीप यादव एवं रमेश यादव पर 9319 एवं 9319 रुपए, खरपकवा के बाबूलाल को सिंह पर 24602 रुपए एवं पंडित जिगना के संजीव मिश्र पर 49953 रुपए का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...