गोपालगंज, नवम्बर 17 -- भोरे। एक संवाददाता अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों के खिलाफ करीब 1.67 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि बिजली कम्पनी के जेई सुदीप कुमार गत बुधवार को मानवबल दत्तात्रेय नाथ तिवारी व जाकिर हुसैन के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण में निकले हुए थे। इसी क्रम में भोरे बनिया टोला के हाफिज मियां, शारदा प्रसाद तथा सुभाष जायसवाल के घरों में अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पकड़ा गया। इन तीनों लोगों के ऊपर बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन बाद में ये लोग अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। हाफिज मियां पर 37,666 रुपए, शारदा प्रसाद पर 55,196 रुपए और सुभाष जायसवाल पर 64883 रुपए जुर्माना लगाया गया। वहीं भोरे थाना रोड के श्रीराम वर...