गोपालगंज, मई 12 -- भोरे। एक संवाददाता तेज धूप और गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से पूरे क्षेत्र में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है। घंटे-दो घंटे पर बत्ती गुल होना आम बात हो गई है। दिन में तो विजली कट ही रही है, रात में भी गायब हो जा रही है। ऐसे में लोगों की रात जागते हुए कट रही है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि शिकायत के बाद भी समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से तो बिजली की स्थिति और भी खराब हो गई है। कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के वैध और अवैध कर्मियों द्वारा बार -बार शट डाउन लिए जाने से भी बिजली कट की समस्या उत्पन्न हो रही है। कहने के लिए बिजली के पुराने तार बदल दिए गए, लेकिन इसके बावजूद बार बार तार टूट रहे हैं। ल...