गोपालगंज, जुलाई 13 -- स्थानीय भोरे मेन रोड में स्थित एक पैथोलॉजी से आठ लाख के सामान की हुई चोरी मामले को लेकर पैथोलॉजी संचालक ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी भोरे,एक संवाददाता। स्थानीय भोरे मेन रोड में स्थित एक पैथोलॉजी से चोरों ने शनिवार की रात में आठ लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली। मामले को लेकर पैथोलॉजी संचालक ने अमित राय सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।उधर थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित दुकान के शटर का ताला काटकर चोरी कर लिए जाने से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि यदि रात में पुलिस गश्ति होती तो चोरी नहीं हो पाती। बताया जाता है कि बसदेवा गांव के मुकेश कुमार भोरे मेन रोड़ में पैथॉलाजी चलाते हैं। शनिवार को दुकान बंद कर वह वापस अपने घर चले गए।सुबह दुकान खोलने आए तो च...