गोपालगंज, सितम्बर 1 -- स्थानीय थाने के बसदेवा दक्षिण टोला गांव के समीप रविवार की देर शाम में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएससी संचालक को घेरकर की लूटपाट,स्थानीय थाने में एफआईआर हुई दर्ज भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बसदेवा दक्षिण टोला के समीप रविवार की देर शाम में बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएससी संचालक पर पिस्टल के बट से हमला कर 80 हजार रुपए रखा बैग लूट लिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसदेवा दक्षिण टोला निवासी सीएससी संचालक अरुण कुमार लच्छिचक शिव चौक पर सीएससी चलाते हैं। रोजाना की तरह रविवार की देर शाम करीब नौ बजे सीएससी बंद कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बसदेवा दक्षिण टोला के पास सफेद रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक टे...