गोपालगंज, जुलाई 9 -- भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हुए पंचायत उपचुनाव में करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 40 मतदान केंद्रों पर 21033 मतदाताओं में से 9033 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक 58 प्रतिशत वोटिंग गोपालपुर पंचायत में हुई। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को सीलबंद कर कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कर दिया गया है। जहां मतगणना 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगी। वहीं, मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हथुआ एसडीओ अभिषेक चंदन और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने मतदान कर्मियों और स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। प...