गोपालगंज, दिसम्बर 31 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को भोरे -मीरगंज सड़क पर नौ मवेशी लदे पिकअप को जब्त करते हुए चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष दीपिका रंजन के नेतृत्व में पुलिस राजघाट के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप की तलाशी लेने पर उसके अंदर नौ मवेशी मिले। इसके बाद पिकअप एवं मवेशी को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर फुलवरिया थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव का मतीबुल्ला अंसारी हैद्ध उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...