गोपालगंज, जुलाई 14 -- स्थानीय थाने के भरपटिया गांव का है मामला,मृतका की मांग ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी घटना के बाद से आरोपित ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से हुए फरार,पुलिस की छानबीन शुरू भोरे,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के भरपटिया गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया।मामले को लेकर मृतका की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहींख् घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। बताया जाता है कि सीवान जिले के दरौली थाने के कर्णपुरा गांव के लालबाबू राजभर की पुत्री अनिमा कुमारी की शादी इसी वर्ष बीते 23 मई को भरपटिया गांव के हीरामन राजभर के साथ हुई थी। शादी के महज डेढ़ महीने बाद ही अनिमा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और उसका शव गायब कर दिया गया। अनिमा की मां ने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्...