गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंची पुलिस दोनों नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह भोरे, एक संवाददाता। गत शुक्रवार की रात भोरे-मीरगंज सड़क के किनारे खजुरहा में स्थित दो दुकानों से लाखों रुपये के सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर नगद और चोरी गए सामान को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार डुमरिया गांव के तूफानी साह खजुरहा में ग्रामीण बैंक शाखा के पास जेनरल स्टोर चलाते हैं। तीन अक्टूबर की रात दुकान बंद कर घर चले गए, इस दौरान चोरों ने ताला तोड़कर सिगरेट, लाइटर, रेड बुल ड्रिंक और 12 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पास की राजेश कुमार की हार्डवेयर दुकान से भी दो मोटर चोरी हो गई। दोनों दुकानदारों ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने ...