गोपालगंज, अप्रैल 10 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड में गुरुवार की दोपहर 12 बजे से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गयी । इससे दिन भर उपभोक्ता परेशान रहे। दोपहर करीब 12 बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान बिजली गुल हो गई। उसी समय से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी। बताया जाता है कि 33 हजार केवी की हाई वोल्टेज लाइन में फॉल्ट आने के चलते मीरगंज सब डिवीजन क्षेत्र में आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली कंपनी के बेहतर सेवा के दावों की पोल खुल गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फॉल्ट को ठीक करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...