गोपालगंज, जुलाई 21 -- भोरे। एक संवाददाता सावन महीने की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर मंदिरों को सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था। अहले सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दी। दिनभर मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। प्रखंड के लखरांव, लच्छीचक, दिघवा के दिगंबेश्वरनाथ, शिवराजपुर, पुरानी लामीचौर, कावे, इच्छापूर्णी मंदिर मिश्रौली आदि शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे। -- लखराव शिव मन्दिर में जलाभिषेक के लिए लगाया गया डोंगा हथुआ राज के लखराव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवारी पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डोंगा लगाना पड़ गया। जिससे मंदिर के बाहर स...