गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के ठकुराई बेलवा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दोनों पैर से दिव्यांग सीएसपी संचालक की गाड़ी में धक्का मारकर 60 हजार रुपए नकद व मोबाइल रखा बैग लूट लिए। पीड़ित दिव्यांग सीएसपी संचालक धर्मपुरा गांव के विकास मिश्रा हैं। वे भोरे वायरलेस मोड़ के पास स्थित कोऑपरेटिव बैंक परिसर में सीएसपी चलाते हैं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम वे अपनी दुकान बंद कर ट्राई-साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। अभी वे ठकुराई बेलवा गांव से आगे मुर्गी फार्म के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनकी ट्राई-साइकिल में धक्का मार दिया। जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद अपराधियों ने उनके पास मौजूद बैग छीन लिया। बताया जा रहा है कि बैग में 60 हजार रुपए नकद और उनका मोबाइल था। घटना को अंजाम देने के...