गोपालगंज, नवम्बर 23 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के पांडेय खजुरहा के सब्जी विक्रेता के मकान में शनिवार को दिन में करीब दो बजे पीछे से घुसकर नगद रुपए व लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर सब्जी विक्रेता ने भोरे थाने में आवेदन दिया है। बताया गया कि पांडेय खजुरहा गांव के मुंशी गोंड की सब्जी की दुकान भोरे बाजार में है। शनिवार को दिन में परिवार के सभी सदस्य जरूरी कार्य से बाहर चले गए थे। करीब पांच बजे शाम को जब परिवार के सदस्य लौटे तो घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला। घर के अंदर जाने पर पता चला कि कमरे में रखी आलमारी आदि को तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपए नगद और सोने और चांदी के लाखों रुपए कीमत के जेवर की चोरी कर ली गई थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। ...