गोपालगंज, जुलाई 16 -- भोरे। स्थानीय थाने के छठियांव बाजार के तीन लोगों से पंचायत भवन का ठीका दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी कर ली गई। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि छठियांव बाजार में उत्तम कुमार की किराना दुकान है। उसी के बगल में पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान वैशाली जिले के विदुपुर के चन्देश्वर पासवान, विवेक कुमार व विकास प्रसाद उनकी दुकान पर आने लगे और दोस्ती बढ़ा ली। बाद में पंचायत भवन के निर्माण कार्य में ठीका दिला देने का आश्वासन देकर उक्त रुपए ले लिए। बाद में रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। ------- ज़मीन बेचने के नाम पर 9.30 लाख रुपए की धोखाधड़ी भोरे। स्थसानीय थाने के मिश्रौली गांव के हरेंद्र प्रसाद वर्णवाल से जमीन बैनामा करने के नाम पर 9.30 लाख रुपए की...