गोपालगंज, अप्रैल 10 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के मलाचौर बाजार की एक महिला की मौत गुरुवार को ठनके की आवाज से आए हार्ट अटैक के कारण हो गई। मृत महिला गांव के अमीन रहे स्व. राम अवध भगत की 50 वर्षीया पत्नी रमावती देवी थी। बताया जाता है कि रमावती देवी घर पर ही थी। इसी बीच कहीं समीप में ही तेज आवाज से ठनका गिरा। ठनके की आवाज सुनते ही उसे हार्ट अटैक आ गया। परिजन तत्काल लेकर उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की जानकारी होते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...