गोपालगंज, अगस्त 13 -- भोरे। एक संवाददाता एसपी अवधेश दीक्षित ने बुधवार को भोरे थाने में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, संपत्ति विवाद और आपसी झगड़ों से जुड़े मामले सामने आए।फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को सुलझाना भी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी मामलों में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निर्देश दिया कि वे जनता दरबार में आने वाले हर फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि पुलिस को लोगों के बीच व...