गोपालगंज, जून 2 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को सबेया गांव में कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को चोरी की बाइक और 43.4 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में गांव का झानू उर्फ धर्मेंद्र गोंड एवं रमेश खटीक शामिल है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। धर्मेंद्र गोंड पर बिहार मद्य निषेध, एनडीपीएस, मोटरयान एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सात से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं रमेश खटीक पर भी वर्ष 2023 में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों तस्करों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...