गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- गांजा के साथ पकड़े युवकों ने खोला चोरी कांडों का राज चोरी के गहने, मोबाइल और नकद भी पुलिस ने किया बरामद भोरे,एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी और चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अपराधियों को नकद, मोबाइल और जेवर के साथ गिरफ्तार कर लिया । इसकी जानकारी एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता ने भोरे थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गांजा के साथ पकड़े गए तीन युवकों से हुई पूछताछ के दौरान चोरी की घटनाओं का राज भी सामने आया। गिरफ्तार युवकों में एक ज्वेलरी दुकानदार भी शामिल है। जो चोरी के गहनों की खरीद करता था। गिरफ्तार युवकों में गोपालपुर थाने के नवका सेमरा गांव का करण कुमार, फुलवरिया थाने के मजीरवां कला गांव का सुजीत कुमार राम उर्फ फेंकू राम, और संदीप कुमार शामिल हैं। ...