गोपालगंज, अगस्त 4 -- ग्रामीण चिकित्सक हिरासत में, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख घंटों किया जाम स्थानीय थाने के सिसई गांव में शनिवार को इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के सिसई गांव में शनिवार को इलाज के दौरान तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इससे थोड़ी ही देर में पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक की सिसई टोला चौधरी छापर निवासी मो. कादिर अंसारी का छोटा पुत्र मो. कैफ था। बताया जाता है कि मो. कैफ को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। उसकी मां शकीला खातून इलाज के लिए उसे सिसई बाजार स्थित ग्रामीण चिकित्सक शत्रुघ्न राम की क्लीनिक पर लेकर गई। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को दो इंजेक्शन लगाए। लेकिन, घर लौटने के कुछ ही देर बाद मासूम के मुंह से झाग निकलने लगा और उसका शरीर नीला पड़ गया। परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसकी मौत ...