गोपालगंज, जनवरी 27 -- भोरे।एक संवाददाता गणतंत्र दिवस पर सोमवार को प्रखंड के तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरे आन-बान और शान के साथ फहराया गया। मुख्य कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जहां प्रमुख राजेश कुमार राम ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ अनुभव राय, बीपीआरओ प्रिया सचान के साथ शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया।थाना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीपीएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सुमन राजनारायण कन्या प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश कुशवाहा, जगतौली ओपी पर प्रशांत कुमार, लामीचौर में मुखिया संघ अध्यक्ष मोहन कुमाए सिंह, हुस्सेपुर में मुखिया विमला देवी, खदही में शाह आलम ने झंडोत्तोलन किया। उधर, मॉडर्न ज्ञानलोक कॉम्पिटिश...