गोपालगंज, नवम्बर 13 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के जगदीश बंतरिया गांव में सोमवार की रात में एक कमरे की घुंडी तोड़कर गेहूं के बावग के लिए रखे गए 20 हजार रुपए के खाद व बीज की चोरी कर ली गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच की। बताया जाता है कि तिवारी चकिया गांव के अमृत किशोर तिवारी खाद बीज रखने के लिए जगदीश बंतरिया गांव में दो कमरों का निर्माण कराए हैं। सोमवार को 20 हजार रुपए का खाद बीज खरीदकर उक्त कमरों में रख दिए थे। मंगलवार की सुबह गेहूं का बावग करने के लिए कमरों पर गए तो ताला टूटा मिला। कमरे के अंदर देखें तो पता चला कि उक्त खाद बीज की चोरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...