गोपालगंज, अगस्त 24 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। प्रखंड के जगतौली पंचायत भवन पर शनिवार को केनरा बैंक की भोरे शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैंक के एजीएम राजीव पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और ई- केवाईसी आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर नागरिकों को दो लाख रुपये का जीवन बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के जरिए दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांग होने पर दो लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है। अटल पेंशन योजना से ...